धनबाद-निरसा के चिरकुंडा शहीद चौक पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के झंडोतोलन के दौरान राष्ट्रगान और तिरंगे की सलामी के तुरंत बाद चिरकुण्डा मंडल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनवर हुसैन अचानक गिर पड़े ,आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनका दिल का दौरा पड़ा है औऱ उन्हें मृत घोषित कर दिया ।जिससे चिरकुण्डा और आसपास में शोक की लहर हैं।
Recent Comments
Shalin
3 years agoAll the best for a best journey