गोड्डा(GODDA)-मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करुणातरी गांव में एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गयी.मृतका की पहचान गांव के पूरण मंडल की पत्नी अमाजो देवी के रूप में की गयी है. परिजन के मुताबिक अमाजो देवी घास काटने नदी के पास वाले खेत में गई थी,लेकिन महिला नदी में कैसे डूबी ये किसी को नहीं पता. वहीं नदी में डूबी महिला के शव को ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद रात में लोदीपुर पुलिस के साथ मिलकर नदी से बाहर निकाला गया.हालाँकि थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेजा था लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराए जाने के कारण शव का अंत्यपरीक्षण नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कोरोना टेस्ट के बाद अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया में लग गई है. स्थानीय लोगों की माने तो कतरिया नदी में पूर्व में भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.गहराई अधिक होने के कारण नदी में प्रवेश करने वालों को गहराई का अंदाजा नहीं होता और अक्सर लोग डूब जाते है.
Recent Comments