धनबाद(DHANBAD) के झरिया के भौंरा स्थित मोहलबनी मुक्ति धाम में नगर निगम द्वारा झारखंड का पहला विधुत शव दाहगृह का शिलान्यास किया गया.बता दें कि 15वें वित्त आयोग की 1करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण होना है.झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया.
सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा
विधुत शव दाहगृह का शिलान्यास करने के बाद विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस शवदाहगृह से हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा और फायदा यह है कि वातावरण और नदी पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत शव दाहगृह से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को मिलेगा और वक्त के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी. इस विधुत शवदाहगृह गृह में बिजली के साथ साथ जेनेरेटर की भी व्यवस्था की गई है. अगले 6 माह से 9 माह के अंदर यह शव दाहगृह बनकर तैयार हो जाएगा. और उद्घाटन के वक्त एक नॉर्मल चार्ज तय की जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments