धनबाद (DHNBAD)-धनबाद के निरसा मुगमा एरिया के राजपुरा ओसीपी में चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा गुरूवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति शौच के लिए गया हुआ था.तभी यह हादसा हुआ,. हादसे की खबर के बाद दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह युवक को बाहर निकाला.घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग जुट गए, किसी तरह युवक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं इस घटना के बाद से अवैध कोल खनन करने वाले तस्करों और कोयला चोरों के बीच दहशत कायम है.
कालीमाटी धौड़ा का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान विष्णु पासवान के रूप में हुई है. जो कालीमाटी धौड़ा निवासी बताया जा रहा हैं. शौच के लिए वो राजपुरा ओसीपी गया हुआ था .तभी अचानक चाल धंस गया. जिसमें दबने से युवक की मौत हो गयी. युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था. उसके दो बेटा और एक बेटी है.
ईसीएल प्रबंधन द्वारा लगाया गया है खतरे का बोर्ड
 
बता दें कि घटनास्थल पर ईसीएल प्रबंधन द्वारा खतरे का बोर्ड लगाया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कोयला निकाले का काम धडल्ले  से जारी है. अवैध तरीके से कोयला निकालने के कारण ही यहां इस तरह की घटना लगातार होती है. खतरे का बोर्ड लगे रहने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर वहां जाते है. इधर ग्रामीणों ने गलफड़बारी ओपी थाना को हादसें की सूचना दी है. 
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह.धनबाद
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments