गुमला(GUMLA) के मुर्गू कोईल में अवैध बालू उत्खनन की गुप्त सूचना मिलने पर जिले के खनन विभाग और सिसई पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. अवैध बालू का उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. मामले की जानकारी देते हुए सिसई थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि मुर्गू कोईल में अवैध बालू उत्खनन की गुप्त सूचना मिली थी.जिसके आधार पर खनन विभाग और सिसई थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को अवैध उत्खनन करते पाया. जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर के सिसई थाना लाया गया.

बता दें कि प्रशासन द्वारा एनजीटी(NGT) के तहत सभी नदीयों से बालू उत्खनन पर रोक लगाया गया हैं. जिसके बाद भी कुछ बालू माफिया लगातार नदियों से बालू की चोरी करते हैं. इस कारण खनन विभाग और पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही हैं.

रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह,गुमला