दुमका(DUMKA) जिले के जामा प्रखण्ड के बंसजोरा गांव में 15 वीं वित्त राशि से जल मिनार निर्माण कराया गया था. जो महीनों पहले ही खराब हो गया हैं.जलमिनार के खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत हो गई है. ग्रामीणों के अनुसार इसी गांव में संतु राय के घर के सामने एक चापाकल था, जिससे ग्रामीणों का किसी तरह काम चलता था लेकिन अब वो भी खराब हो गया है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जामा के पूर्व उप प्रमुख इंद्रकांत यादव से की थी. जिसके बाद यादव ने ग्रामीणों को जल मीनार बनवाने का आश्वासन देने के साथ-साथ जामा बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव से उक्त चप्पा कल और जल मीनार मरम्मत कराने की भी मांग की हैं.

रिपोर्ट: अजय तिवारी जामा, दुमका