धनबाद(DHANBAAD) के निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय विक्रम सिंह नामक युवक का शव फंदे से लटका मिला . लोगों ने घटना की सूचना निरसा थाना को दी .सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि मृतक पेशे से ड्राइवरी का काम करता था. बीती रात घर में बोलकर निकला था थोड़ी देर में आता हूँ लेकिन सुबह तक वापस घर नहीं लौटा, सुबह होने पर किसी ने आकर सूचना दी कि विक्रम का शव कॉलोनी के पास के ही ग्राउंड में लटका हुआ है.
फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ये घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी माध्यम से जांच में जुटी है. ये मामला हत्या का है या फिर ख़ुदकुशी का. घटना की सूचना मिलते ही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद.
Recent Comments