धनबाद(DHANBAD) के निरसा के पंचेत ओपी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से ग्राहक बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने काउंटर से लगभग एक लाख कैश, लैपटॉपबैग, एटीएम, आधार, मोबाइल आदि लेकर फरार हो गये.
संचालक गणेश गोस्वामी ने बताया कि  दो बाइक  पर सवार 6 अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.वही मौके पर पहुंची निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरवार ने बताया तफ्तीश जारी है,अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगें.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments