सरायकेला ( SARAIKELA) में भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली कमांडर और 25 लाख इनामी महाराज प्रमाणिक के पकड़े जाने की सूचना मिल रही है, महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या उसने सरेंडर किया है यह अभी साफ नहीं है. लेकिन  सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि महाराज की पिछले कई महीनों से पुलिस के बडे़ अधिकारियों के संपर्क में था. पुलिस के बडे अधिकारी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं, फिलहाल पुलिस अधिकारी महाराज को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.  कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत दारूदा गांव का रहने वाला है, वह 2008 में चोरी के केस में दो बार जेल गया था। वर्ष 2009 में जेल से लौटने के बाद उसने भाकपा माओवादी संगठन ज्वाइन किया, उसके बाद से लगातार नक्सली वारदातों व गतिविधियों में सक्रिय रहने के कारण उसकी प्रोन्नति होती गई,अभी वह कोल्हान समेत बुंडू तमाड़ इलाके में नक्सली कमांडर के रूप में कार्य कर रहा था, कुकड़ू में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या समेत जिले के कई नक्सली वारदातों में इसकी भूमिका रही है, कुछ दिन पूर्व भाकपा माओवादी के दक्षिणी जोनल कमेटी द्वारा इस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा था, 40 लाख रुपए तथा गोली बारूद लेकर फरार होने का भी आरोप लगा है, जिसके बाद से नक्सलियों द्वारा उसे भगोड़ा घोषित किया जा रहा था, इसी बीच दुर्दांत नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक के सरेंडर की खबर आ रही है. 

रिपोर्ट : विकास कुमार ,सरायकेला.