धनबाद(DHANBAD)-प्रकृति ने धनबाद के मैथन डैम में भरपूर पानी दिया लेकिन व्यवस्था में लगी जंग ने प्रकृति प्रदत इस सौगात को संकट में तब्दील कर दिया है. अब हाल ये हैं कि धनबाद के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहें हैं. बता दें कि विभागों की आपसी खींचतान से यह मामला इतना उलझ गया हैं कि अब सरकार का कोई कड़ा निर्देश ही इसे सुलझा सकता हैं. जिससे धनबाद के लोगों को राहत मिल सकेंगी.

लिमिटेड वॉटर सप्लाई

धनबाद शहर में पहले 62 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन अचानक 6 अगस्त से पेयजल विभाग के द्वारा पानी की सप्लाई घटा दी गई. नतीजा हुआ कि लोगों को इस बरसात के मौसम में भी पानी संकट झेलना पड़ा. जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त से पेयजल विभाग ने पानी की आपूर्ति कम करा दी. इसी तारीख से पेयजल विभाग ने 62 एमएलडी पानी के ट्रीटमेंट का खर्च देने से इंकार कर दिया.जिसके कारण पानी सप्लाई में लगी एजेंसी ने 20 एमएलडी पानी की आपूर्ति घटा दी.बता दें कि पहले जिला के हर इलाके में 40 मिनट से अधिक की जलापूर्ति होती थी,लेकिन अब मात्र 10 से 15 मिनट की ही पानी सप्लाई की जा रही हैं. वह भी  दिन भर में सिर्फ एक समय.

दावा और ज़मीनी हकीकत है अलग-अलग

हालांकि पेयजल विभाग द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि 18 अगस्त से शहर में पानी की आपूर्ति बढ़ाकर 50 एमएलडी कर दी गई हैं,लेकिन इसकी ज़मीनी हकीकत अब तक कहीं नहीं देखी गई है.स्थानीय लोगों की माने तो हालात पहले की तरह ही बने हुए हैं.जहां उन्हें समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता नहीं कराई जा रही हैं.  

मैथन डैम में पानी का जलस्तर हैं काफी अच्छा

फिलहाल मैथन डैम में पानी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ हैं. मैथन से पानी धनबाद के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आता हैं और फिर वहां से शहर के जलमीनारों में पानी की आपूर्ति की जाती हैं. भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मनइटांड़,पुराना बाजार, गांधीनगर, मटकुरिया ,वासेपुर, बरमसिया भूदा, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच ,पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड,पॉलिटेक्निक हीरापुर,स्टील गेट,भूली,मेमको मोड़ चिरागोरा के जलमीनारों में आपूर्ति होती हैं.

 

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद