गुमला(GUMLA) सदर अस्पताल की व्यवस्था से जिले की बहुत बड़ी आबादी प्रभावित होती है,सदर अस्पताल को सुव्यस्थित करने के लिए सिविल सर्जन काफी सक्रिय हो गए हैं.
जल्द आक्सीजन प्लांट की होगी शुरुआत
गुमला के सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप द्वारा तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ विभाग के निर्देश के अनुसार हर स्तर पर काम शुरू किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि गुमला सदर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी दो चार दिनों में चालू हो जाएगा,ताकि कोरोना संक्रमितों का बेहतर इलाज हो सकें इस दिशा में भी काम किया जा रहा है ,
चिकित्सकों की कमी झेल रहा गुमला सदर अस्पताल
गुमला सदर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की भारी कमी हो गयी है, जिससे अस्पताल प्रबंधन और मरीज दोनों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. पिछले महीने सदर स्पताल में 17 डॉक्टर थे, लेकिन सरकार ने सभी का तबादला कर दिया और उनके स्थान पर सिर्फ 4 डॉक्टरों की ही पोस्टिंग की गई है. जिससे मरीजों को इलाज करने में काफी परेशानी हो रही है.जिले की अधिकांश आबादी काफी गरीब है,और उन्हें सरकारी अस्पताल के भरोसे ही रहना पडता है
झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंस रहे ग्रामीण
इसके साथ ही दवा व एम्बुलेंस को लेकर कोई दिक्कत ना हो इस दिशा में भी काम किया जा रहा है वही सिविल सर्जन ने ग्रामीणों से अपील की है,कि झोला छाप डॉक्टर और ओझा गुणी के चंगुल में फसने से बचें, और सही समय पर अस्पताल पहुंचकर अपना सही इलाज कराए,
रिपोर्ट:सुशील कुमार,गुमला
Recent Comments