देवघर(DEVGHAR)-देवघर के कुंडा पुलिस ने ऐसे ही एक सख्श को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि राकेश यादव को चोरी की मोटरसाइकिल से घूमते हुए एक गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के मिलने के बाद एसपी ने एक टीम गठित कर करवाई के लिए निर्देश दिया था. बता दे की हाल ही में मोटरसाइकिल कुंडा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.जिसके बाद इसी निर्देश पर शख्स की गिरफ्तारी की गई है.वहीं गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर एक अन्य छिनतई की मोटरसाइकिल को एयरपोर्ट के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शख्स से गहन पूछताछ कर इनके  रैकेट की जानकारी ले रही है.

रिपोर्टः रितुराज सिन्हा, देवघर