बोकारो(BOKARO)-बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के हक अधिकार की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोकारो के नया मोड़ से सेक्टर 4 मजदूर मैदान तक रैली निकाल कर सेक्टर 4 मजदूर मैदान को सभा में तब्दील कर दिया.बता दें कि अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विस्थापितों की आवाज को बुलंद करते हुए बोकारो स्टील प्लांट में पहले की तरह श्रेणी में विस्थापितों की नियोजन की मांग और प्रबंधन से सर प्लस जमीन की वापसी को लेकर बोकारो के सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में जन आक्रोश रैली के तहत सभा की गई जहां हजारों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता और विस्थापित महिला पुरुष पहुंचे.
नियोजन की मांग को लेकर समय-समय उठती रही है मांग
जाहिर है बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर समय-समय पर कई पार्टियों के द्वारा आंदोलन होता रहा हैं और लंबे समय से विस्थापितों की नियोजन की माग बोकारो स्टील प्लांट में उठती रही है. जहां चतुर्थ श्रेणी को विस्थापितों के लिए पूर्व की भांति आरक्षित करने की मांग होती रही हैं उसी के तहत बोकारो स्टील प्लांट के सेक्टर 4 में झारखंड मुक्ति मोर्चा में विशाल जनसभा का आयोजन किया.
“अब आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक गूंजेगी”
मंच से भाषण देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि विस्थापितों की मांग लंबे समय से हैं अगर जल्द विस्थापितों की मांग को बोकारो स्टील प्रबंधन नहीं मानती है,तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. नेताओं का कहना है कि विस्थापितों को उसका हक अधिकार देना होगा विस्थापितों ने अपनी सारी जमीन लुटा कर बोकारो स्टील प्लांट को खड़ा किया है.जहां विस्थापितों के नियोजन के मुद्दे को लेकर प्रबंधन बार-बार टालमटोल करती रहीं हैं और विस्थापितों को छलने का काम करती रही है लेकिन अब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार हैं, ऐसे में विस्थापितों के साथ बोकारो स्टील प्रबंधन की वादाखिलाफी नहीं चलेगी और आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक गूंजेगी.
रिपोर्ट:चुमन कुमार, बोकारो
Recent Comments