जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)-जुगसलाई पुलिस ने इंदौर से सइबर अपराधी जीवन को गिरफ्तार किया हैं. जीवन पर फेसबुक पर मेडिकल उपकरण का विज्ञापन दिखाकर 8 लाख की ठगी करने का आरोप है.जमशेदपुर के भुक्तभोगी अशोक कुमार अग्रवाल ने जुगसलाई थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ राजस्थान में भी ऐसी ही ठगी करने पर मामला दर्ज हैं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता,जमशेदपुर
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments