सिमडेगा(SIMDEGA) के बानो थाना क्षेत्र के पबुड़ा गिरजा टोली में सिप्रियन लुगून ने अपने साथी विजय के साथ डंडे से मारकर अपनी चाची मरथा लुगुन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बानो थाना को सूचना मिली कि एक महिला को गम्भीर रूप से जख्मी हालत में ईलाज़ के लिए लाया गया है. जिसके सिर के नाजुक हिस्से में गम्भीर चोट लगने और अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण मृत्यु हो गयी है.सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ की.जिसके दौरान मृतिका मारथा लुगून के पति पासकल लुगून पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हत्या कर दोनों आरोनी मौके से फरार हो गये.थाना प्रभारी बानो द्वारा तत्काल काण्ड पंजीकृत करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध सघन छापामारी कर बुमबुल्डा के जंगलों से दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया कि मारथा लुगून ने करीब एक महीना पहले सिप्रियन लुगून से किसी जरूरी काम के लिए उनका मोटरसाईकिल माँगा था. इनके छोटे लड़के के द्वारा मोटरसाईकिल चलाने के क्रम में खराब हो गया था. इसी को बनवाने के लिए आरोपी सिप्रियन लुगून, मृतिका और उसके परिवार पर दबाव बना रहें थे लेकिन आर्थिक हालत खराब होने के कारण मारथा लुगून मोटरसाईकिल बनवाने में असमर्थ थी, जिसके कारण डंडे से पीट-पीटकर मारथा लुगून की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
Recent Comments