गोड्डा-ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत।आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे गोड्डा - हंसडीहा रेल लाइन पर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हरियारी गांव के समीप 65 वर्षीय पेदनीस मुर्मू ट्रैक पार करके धान के खेत जा रही थी इसी बीच हंसडीहा की ओर से गोड्डा आ रही डीएमयू ट्रेन के चपेट में आ गई जिससे कट कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पोड़ैयाहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा भेज दिया।गोड्डा जिले में रेल शुरू होने के बाद इस तरह की पहली घटना है।

रिपोर्ट - राजेश कुमार टेकरीवाल