गोड्डा में डायरिया का प्रकोप.. विधायक जी ने भेजा त्राहिमाम संदेश 

प्रखंड के नेमोतरी गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है जहां बच्चे महिलाएं सहित दो दर्जन लोग इससे संक्रमित है वहीं अब तक दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है।
आज शुक्रवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने गांव का दौरा किया तथा पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मिले जहां मौके पर ही श्री यादव ने उपायुक्त व सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात कर स्थिति की जानकारी दी

तथा अविलंब चिकित्सकीय टीम को गांव भेजकर कैंप लगाने और पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
   वहीं ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण दूषित पानी पीने को विवश हैं जो बीमारी का मुख्य कारण है।

रिपोर्ट - राजेश कुमार टेकरीवाल