पलामू पुलिस ने  सिमडेगा पुलिस से मिली गुप्त  सूचना के बाद अपहृत मुकेश साहु को सकुशल मुक्त करा लिया है। अपहरण के इस मामले में गढ़वा के रमकंडा निवासी विक्की सिंह सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। विक्की अपहृत मुकेश का पूर्व से परचित था  यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं को दी है। बताया कि गुरूवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डा. शम्स तबरेज से सिमडेगा के एक युवक के अपहरण कर लेने की सूचना मिली थी। उसके बाद पलामू पुलिस ने त्वरित करवाई करते हद मुकेश साहू को सकुशल मुक्त करा लिया गया।