दुमका(DUMKA) जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत बासुकीनाथ नगर पंचायत के पांच गांवों के ग्रामीणों ने बाइपास सड़क निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया. दुमका देवघर एनएच -114ए सड़क में देवघर से बासुकीनाथ फोर लेन निर्माण के लिए जरमुंडी से खरबा, दर्शनीयाटीकर होते हुए तारामंदिर, नवाडीह, बेलगुमा, सरडीहा तक बाइपास सड़क निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए किसानों के जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसी को लेकर किसानों ने एकजुट होकर नावाडीह बेलगुमा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है की पारिवारिक बंटवारे के बाद उनके पास बहुत कम जमीन बची हुई है. ऐसे में अपनी जमीन सरकार को सड़क निर्माण के लिए दे देंगे तो लोगों की स्थिति दयनीय हो जाएगी, साथ ही ग्रामीणों का कहना है की अगर इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो जल्द ही अपने हक और बचाव के लिए एक दिवसीय धरना दिया जायेगा और किसानो की आवाज को भारत सरकार के प्रतिनिधि तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्ट -सुतिब्रो गोस्वामी,जरमुंडी/दुमका