गुमला(GUMLA)  जिला में ग्रामीणों को जंगली हाथी से बचाने को लेकर वन विभाग काफी सक्रियता से काम कर रहा है. जिसे लेकर डीएफओ श्रीकांत वर्मा के निर्देश पर हाथियों के भ्रमण  क्षेत्र में विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.जिसमे विभाग के कर्मी लगातार लोगो को माइक के माध्यम से जागरूक करते हुए नजर आ रहे है.दरअसल आये दिन जिलों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में रहते है,लोग हाथियों के डर से कहीं भी जाने से डरने लगे है.विभिन्न गांव में जंगली हाथियों ने कई लोगों के घर को क्षतिग्रस्त किया है. इसके साथ ही अनेक किसानों की खेतों में लगे फसलों को रौंदकर बर्बाद कर डाला है. वहीं जिला के रायडीह चैनपुर और भरनो में लगातार जंगली हाथीयों की सक्रियता की सूचना मिल रही है, जिसको लेकर वन विभाग अलर्ट नजर आ रहा है.

पहले भी गुमला के कई गांवो में हाथीयों ने मचाया उत्पात

 आये दिन गुमला जिले के अलग अलग गांव से हाथियों के द्वारा फसल की बर्बादी से लेकर घरों को रौंदने तक की आये दिन खबर आती रहती है,अक्सर जंगलों से भटक कर हाथी गांव में आ जाते है. और हर तरह से तबाही मचाते है जिसके कारण आये दिन ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है.