रांची(RANCHI)- मौसम विभाग ने अगले दो दिनों का अलर्ट जारी किया है.गर्जन के साथ साथ  भारी बारिश की भी चेतावनी दी गयी है. 28 अगस्त को झारखण्ड के उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों  में  भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 29 अगस्त को झारखण्ड के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र पलामू गढ़वा चतरा लातेहार के कुछ इलाकों  में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. उत्तर पश्चिम बंगाल में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अगले सप्ताह में झारखण्ड में देखने को मिल सकता है. झारखण्ड में मानसून इस बार 1 जून से  27 अगस्त तक सामान्य से 3 प्रतिशत कम दर्ज की गयी है रांची मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में अबतक 766 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है .