रांची(Ranchi)  रांची में जुमार पुल से रस्सी के सहारे  एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. शव शनिवार की सुबह बरामद की गई है. जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है उसकी पहचान रिटायर सीसीएलकर्मी छोटे लाल सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जुमार पुल के पिलर के सहारे एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ देखा, जिसके बाद स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी.मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शव मिलने से सनसनी 
पुल से शव को लटकता देख पूरे इलाके में  सनसनी का माहौल कायम हो गया है. हांलाकी व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, बताया जा रहा है की मृतक बूटी मोड़ का रहने वाला था.