रांची(RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ विभाग  के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 27 अगस्त को 18 जिलों से एक भी पॉजिटिव मरीज़ नहीं पाए गए. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो 14 नए संक्रमित रांची से पाए गए गए है. रांची समेत 5 जिलों से कुल 21  नए मामले मिले. जिसमे 2  बोकारो, 2 जामताड़ा,1  चतरा ,1 खूंटी ,1  साहेबगंज से नए केस मिले.झारखण्ड में अभी तक कुल 1 करोड़ 27  लाख 58  हज़ार 832 सैंपल की जाँच की गयी है.जिसमे 3 लाख 47 हज़ार 815 कोरोना पॉजिटिव  मिल चुके हैं. 3  लाख 42  हजार 537 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है.राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 5,132 लोगों की अभी तक  जानें गयी हैं.