बोकारो(BOKARO)- एआईटीयूसी बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले आईएफ के ठेका मजदूरों ने  बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के नेताओं ने कहना है की मजदूर 20 वर्षों से अपने खून पसीने से बोकारो स्टील प्लांट में सेवा दी है. जिसे आज भ्रष्ट मैनेजमेंट और ठेकेदार की मिलीभगत से काम से बाहर निकाल जा रहा है.बता दे की लगभग 65 मजदूर ऐसे हैं जिन्हें 20 वर्षों का एक्सपीरियंस रहा है वैसे मजदूर आज 2 महीने से लगातार काम पर वापस आने का गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.जिसमे मैनेजमेंट पुराने वर्करों को काम से निकालकर नए वर्कर को कम मानदेय में काम कराना चाहती है.वहीं उन्होंने कहा की अगर प्रबंधन इन मजदूरों को वापस नहीं लेता है तो इसके खिलाफ गांव गांव शहर शहर जाकर प्रचार करने के साथ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

रिपोर्ट-चुमन कुमार ,बोकारो