फ़ोटो- फेसबुक
आज सुबह एका एक तबियत बिगड़ने के बाद शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महतो को शहर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । रूटीन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया साथ ही उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। जग्गनाथ महतो के अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटने की खबर के बाद उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है ।
.jpeg) 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments