धनबाद(DHANBAD)- धनबाद के खास कुसुंडा गोन्दूडीह इको रेस्टोरेशन के पास बीते दिन बाइक सवार दो अपराधियों ने कुसुंडा के परियोजना पदाधिकारी की गाड़ी पर एक एक करके लगातार पांच बम फेंके.हालांकि इस दौरान एक भी बम नहीं फूटने से प्रोजेक्ट ऑफिसर बच कर वहां से निकल गए.लेकिन घटनास्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी,जिसके कारण लोग दहशत में आ गए.

अधिकारी के गाड़ी पर फेंका बम

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी के गोन्दूडीह कुसुंडा प्रोजेक्ट ऑफिसर डी पासवान का कहना है की वह ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों से अपने गाड़ी के अंदर से ही बात कर रहे थे.इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी सीएचपी की ओर से वाहन के नजदीक पहुंचे और बाइक पर सवार पिछले व्यक्ति ने अपने हाथ मे पकड़े झोले से बम निकालकर अधिकारी के गाड़ी पर दे मारा.बताया जाता है की अपराधी हिलटॉप कंपनी के मैनेजर संतोष यादव के बारे में पूछताछ कर रहे थे लेकिन जब कोई जानकरी हासिल नहीं हुई तो अपराधियों ने और बम निकालकर पीओ की गाड़ी पर फेंक दिया और वहां से भाग निकले.

पुलिस कर रही है मामलें की जांच

दरअसल अपराधी हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक को खोज रहे थे,इसी दौरान आउटसोर्सिंग मैनेजर की गाड़ी को समझ कर बीसीसीएल अधिकारी की गाड़ी को निशाना बना दिया,इधर बीसीसीएल अधिकारी पर बम फेंकने की घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी.जहां आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप के मैनेजर संतोष यादव की शिकायत पर गोन्दूडीह ओपी में अज्ञात अपराधियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की सुराग जुटाने में पुलिस लगी हुई है.धनबाद के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है, अपराधियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.