रामगढ़(RAMGARH) झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो टिस्को के गुलजार रहने वाला 12 नम्बर चौक अब जमींदोज हो रहा है, उसे वेस्ट बोकारो टिस्को प्रबंधन पूरी तरह खाली कराने में जुट गया है, क्योंकि कम्पनी कोयला उत्पादन के लिये अपने क्षेत्र का विस्तारीकरण कर रहा है.

रामगढ़ उपायुक्त से उचित मुआवजे की मांग

बता दें कि वेस्ट बोकारो के 12 नम्बर चौक में वर्षों से रह रहे  लोगों के लिए ना ही मुआवजा ना ही पुनर्वास और ना ही किसी तरह की कोई संवेदना टिस्को प्रबंधन दिखा रहा है. जिसके कारण विस्थापित हो रहे सभी के चेहरे पर खौफ का साया साफ तौर पर दिख रहा है.टिस्को के अपने लीज होल्ड लैंड  क्षेत्र के विस्तारीकरण से वहां के प्रभावित विस्थापित  सैकड़ों की संख्या में दुकानदार और वहां रह रहे लोगों ने अपने पुनर्वास और मुआवजे के लिए रामगढ उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है.

टिस्को कम्पनी ने विस्थापितों के लिये निर्धारित मुवावजा कर रखा है तय

विस्थापित हो रहे लगभग 150 दुकानदार और 200 घरों के लोगों को  बेघर नहीं करने को लेकर उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. इन लोगों का कहना है कि पहले हमें बसाओ फिर उजाड़ो,क्योंकि ये लोग वहां पीढ़ियों से रह रहे हैं. हालंकि टिस्को कम्पनी विस्थापितों के लिये निर्धारित मुआवजा तय कर रखा है, लेकिन इन विस्थापितों को ये मुवावजा नाकाफी लग रहा है. इस मामले में रामगढ एसडीओ जावेद हुसैन ने कहा कि हम इस मामले में अंचलाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है जांच के बाद सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्ट:जयंत कुमार,रामगढ़