गिरीडीह(GIRIDIH) जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशना टुंडा में बीते रात एक बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां को घायल कर दिया. साथ ही अपनी नानी का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.आरोपी का नाम संतोष पंडित  बताया जा रहा. घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर घायल महिला को डुमरी रेफ़रल अस्प्ताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं मृतिका के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आयी.

छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ था संतोष

घटना के बारे में बताया जाता है कि घायल महिला रतनी देवी अपनी बूढ़ी मां पार्वती देवी के साथ दो दिन पहले ही रोसनातुण्डा गांव में अपनी बेटी ललिता देवी के घर आई थी.बीते दिन रात में हत्यारा  संतोष पंडित बाकी दो युवक साथियों के साथ मिलकर अपनी बहन ललित देवी के घर छत के रास्ते घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार संतोष पंडित कुछ आसामाजिक  कार्य मे संलिप्त था जिसे लेकर उसकी मां,नानी और पत्नी विरोध करती थी. रक्षाबंधन के दिन अपने बेटे के आमानवीय व्यवहार से गुस्सा होकर घायल महिला रतनी देवी अपनी बूढ़ी मां पार्वती देवी के साथ अपनी बेटी के घर रहने आ गई थी.इसी दौरान संतोष ने अपने साथी मोहन पंडित और राहुल साव से साथ मिलकर अपनी मां और नानी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें अपराधी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई और नानी की मौत हो गई. फिलहाल घायल महिला का ईलाज धनबाद में चल रहा हैं. साथ ही पुलिस ने तीनो संदिग्धों को हिरासत ने लेकर पूछताछ कर रही हैं.