धनबाद(DHANBAD) के व्यवसायियों से फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अमन सिंह गिरोह के एक मुख्य आरोपी कुंदन मिर्घा को धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने मैथन से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी कुंदन मिर्घा के पास से पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई दो मोबाइल और एक अपाची बाईक बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सिटी फ़्यूल पेट्रोल पंप के मालिक गुलाम कादरी के पंप पर रंगदारी के लिए पिछले वर्ष 30 अगस्त 2020 को फायरिंग करने का आरोप है. इस घटना में धनबाद पुलिस ने पहले ही 5 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
लूट,डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे की मामले हैं दर्ज
साथ ही इस घटना से जुड़े मुख्य सरगना अमन सिंह और शूटर सतीश साव पूर्व गांधी को पहले भी जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.बता दें कि 30 दिसंबर 2020 को कादरी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी कुंदन मिर्घा था और इस पर लूट,डकैती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में निरसा थाना,गोविंदपुर थाना और गलफड़बारी ओपी क्षेत्र में तीन मामले दर्ज है.पिछले एक साल से कुंदन फ़रार था.धनबाद के डीएसपी अमर कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि गोविंदपुर थाना कांड संख्या 372 / 20 का उद्भेदन किया जा चुका है और मामले में सभी संदिग्ध आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार, धनबाद
Recent Comments