KRISHN JANMASHTMI 2021 :हिन्दी पंचांग के मुताबिक हर वर्ष भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की जन्मतिथि मनाई जाती है.इस बार की जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा कि जाती है.इस बार की जन्माष्टमी पर कई संयोग बन रहे हैं. भगवान कृष्ण की सच्चे मन से आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.भगवान श्री कृष्ण की भक्तों द्वारा उपासना की जाती है.रात 12 बजते हीं भगवान का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.वैष्णव संप्रदाय के लोगों के द्वारा भगवान कृष्ण की विशेष पूजा की जाती है.कृष्ण भगवान की पूजा सच्चे मन से करने पर विशेष कृपा की प्राप्ति होती है. भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है
पूजा के दौरान करें विशेष उपाय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय और बछड़े की मूर्ति लाने से भगवान कृष्ण की विशेष कृपा होगी.निःसंतान दम्पति को संतान की प्राप्ति होगी.जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाने से भगवान कृष्ण की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है.ऐसा लगातार अगले पांच शुक्रवार तक करने से नौकरी और व्यापार में बढ़ोतरी होगी और आपके आय के स्रोत भी बढ़ेंगे .
जन्माष्टमी के दिन घर लाये ये सामग्री
जन्माष्टमी के दिन सभी भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनेको अलग अलग उपाय करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान भगवान श्री कृष्ण को परिजात के फूल भी चढ़ाये जाते है.शंख में दूध भरकर कृष्ण भगवान को अर्पित करने से विशेष कृपा की प्राप्ति होती है.शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करने से भगवान की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है.पूजा संपन्न होने के बाद इस बांसुरी को तिजोरी या पर्स में रखने से धन लाभ होता है.जन्माष्टमी के दिन भगवान को 56 भोग लगाने से देवकी नंदन प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनायें पूरा करते हैं. जन्माष्टमी के दिन शाम को तुलसी जी की पूजा करें. साथ ही, ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए 11 बार तुलसी जी परिक्रमा करें. इससे कर्ज से मु्क्ति मिलेगी.जन्माष्टमी पर दूध में केसर मिलाकर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि, जीवन में ठहराव आता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
Recent Comments