गिरिडीह(GIRIDIH)- गिरिडीह में डुमरी पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के खरको मोड़ पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने टाटा मैजिक वेन से लगभग 8 गैलन कच्चा स्प्रिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है डुमरी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की अवैध शराब उत्पादन के लिए अवैध रूप से एक वैन में कच्चा स्प्रिट गिरिडीह की ओर ले जाया जा रहा है.जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए डुमरी के उत्तराखंड स्थित खरको मोड़ के पास रेकी शुरू कर दी. इसी दरम्यान पुलिस ने बाहर से सब्जी के कार्टून से लोड एक टाटा मैजिक को रोक कर तलाशी ली, जिसमें कच्चा स्परिट बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने तत्काल वाहन को जप्त करते हुए थाना ले आयी और वेन  के चालक सीताराम साव को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के से गिरफ्तार कर लिया,साथ ही एक काले  रंग के कार से रेकी कर रहे एक स्प्रिट धंधेबाज मधुसूदन सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामलें में दोनों से पूछताछ कर रही है.