जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जमशेदपुर के फर्स्ट स्टेप संस्था की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी उपस्थित रहें. मौके पर उन्होंने सबको सलाह देते हुए कहा कि फिट रहने के लिए रोजाना साईकलिंग करना चाहिए.
जिम का बेहतर वीकल्प है साईकलिंग
साईकल रेस 50 किलोमीटर का था जिसमें कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कुणाल षाड़ंगी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा चिंता स्वास्थ्य को लेकर चल रही है इस दौरान जिम बंद हो जाते हैं और जिम का एक बेहतर वीकल्प साईकलिंग हैं. ऐसे में बेहतर है कि लोग साईकलिंग करें. जो एक बहुत अच्छा एक्सरसाइज हैं. जिसे करने से शरीर चुस्त और दुरूस्त बना रहता हैं.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments