देवघर(DEOGHAR)-बाबा मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भी बाहरी श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.बता दें कि केवल स्थानीय पुरोहित समाज ही कर सकेंगे मंदिर में पूजा अर्चना. मंदिर परिसर में बाहरियों के प्रवेश को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
बाबा मंदिर पर आर्थिक रूप से आश्रित लोग परेशान
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांडा समाज और प्रशासन द्वारा आम भक्तों के लिए मंदिर परिसर बंद रखा गया था. इस कारण बाबा मंदिर पर आर्थिक रूप से आश्रित लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. बता दें कि मंदिर खोलने के लिए पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने बाहरी श्रद्धालुओं को पूजा कराने में सहयोग करने का ऐलान किया था. लेकिन अब तक मंदिर परिसर में ऐसा कोई भी नज़ारा देखने को नहीं मिला हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के आस पास की हर गतिविधियों पर प्रशासन ने पैनी नजर बना रखी हैं.
Recent Comments