गुमला(GUMLA)-घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी गांव के पास निरंजन उराव की हत्या की खबर सामने आई थी. जिसके बाद मामले का उद्भेदन करते हुए गुमला के एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल थाना प्रभारी आकाश पांडे सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार और सब इंस्पेक्टर महेश कुशवाहा के द्वारा सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि साइकिल छुपाने के विवाद में निरंजन की हत्या उसी के सगे चाचा सहाबीर उरांव ने कर दिया था.
गमछी से गर्दन दबा कर दी हत्या
जिस दिन हत्या को उसके चाचा ने अंजाम दिया, उस दिन सहाबीर एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गया था और वह सामान खरीद रहा था. उसी दौरान मृतक निरंजन ने अपने बाईक की साइकिल छुपा दी. साइकिल को जब बाद में ग्रामीणों के बताए जगह से सहावीर ने बरामद किया तो साइकिल पंचर था, और सीट टूटा हुआ था. जिससे वह काफी क्रोधित हो गया. जिसके बाद दोनों में काफी बकझक हुए और सहावीर ने अपने गमछी से निरंजन का गर्दन दबा कर उसकी हत्या कर दी. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सहाबीर ने घटना को स्वीकार कर लिया है और हत्या में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार कर लिया है. जिससे इस पूरे मामले में सहाबीर को जेल भेजा जाएगा.
Recent Comments