धनबाद(DHANBAD) के झरिया में इन दिनों सरकारी अनाज की कालाबाजारी जम कर हो रही है. बता दें कि झरिया तीसरा थाना की पुलिस ने चावल से लोड एक वैन को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार तीसरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ब्लू वैन में चावल लोड हो कर जा रहा है. जिसके बाद सूचना के आधार पर तीसरा थाना मोड़ के पास पुलिस ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को धर दबोचा. जबकि एक मौक़े से भागने में सफल रहा.

लगातार हो रही कार्यवाही के वावजूद सरकारी अनाज को लूटने वाले तस्करों का बढ़ा हुआ है मनोबल

जानकारी के मुताबिक़ वाहन में कुल 17बोरा चावला लोड था. वही गिरफ्तार युवक यूपी का निवासी बताया जाता है. तीसरा पुलिस ने छापेमारी की सूचना एमओ को दि. इसके बाद धनबाद के एम ओ शिव शंकर सिंह तीसरा थाना पहुंचा कर अवैध चावल की जप्ती कर कार्रवाई में जुट गए है. बता दें कि अनाज तस्कर फर्जीवाड़ा के लिए गलत नम्बर का इस्तेमाल कर रहें थे. जांच में वाहन में लगा नंबर भी फर्जी पाया गया है. बता दें कि जब्त किया हुआ चावल मुन्ना बर्नवाल और विजय साव के पास पहुंच रहा था. जिसपर चावल तस्करी का मामला पहले से दर्ज है. एक माह पहले ही मुन्ना बर्नवाल के गोदाम में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चावल जप्त किया था. लगातार हो रही कार्यवाही के वावजूद सरकारी अनाज को लूटने वाले तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पूर्व के केस में अभी जमानत भी नहीं मिली तबतक़ खुले आम क्षेत्र में चावल तस्करी की धंधा शुरू कर दिए हैं.