धनबाद ( DHANBAD) जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र सरायढेला में एक चोर को रंगेहांथ चोरी करते लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, पकड़े गए चोर ने अपना नाम लखन बताया है,एक कार का शीशा तोड़कर चोर के द्वारा लैपटॉप चोरी करने की कोशिश की जा रही थी, इस दौरान कार के मालिक की नजर पड़ गई,पकड़े जाने के बाद चोर के पैर को रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की गई है. सरायढेला के मेगा शॉप के पास एक कार खड़ी थी,कार शीशा खोलकर उसमें रखे लैपटॉप को एक युवक निकालने की कोशिश कर रहा था।इस दौरान कार में मालिक सुब्रत कुमार लाला की नजर चोर पर पड़ गई।शोर मचाने के बाद लोगों की भींड भी मौके पर इकट्ठा हो गई।लोगों ने चोर के दोनों पैर को रस्सी से बांधकर उसकी की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची. चोर को पुलिस अपने साथ ले गई. उसका SNMMCH अस्पताल में पुलिस ने इलाज कराया. सदर थाना क्षेत्र में झाडूडीह के रहनेवाले सुब्रत लाला ने पुलिस को बताया कि चोर के द्वारा उसके कार से लैपटॉप चोरी करने की कोशिश की जा रही ही थी. इस दौरान उसे पकड़ा गया है.वहीं सरायढेला थाना की पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम लखन बताया है. वह धनबाद स्टेशन के पास में रहता है.
कार का शीशा तोड लैपटॉप चोरी कर रहे रंगेहाथ धराया चोर, जम कर हुई धुनाई

Recent Comments