सरायकेला- खरसावां ( saraikela-kharsavan ) जिले के चौका थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां चौका- कांड्रा मुख्य मार्ग पर घाटदूलमी के पास बस और कार में भीषण टक्कर हुई. जिसमें दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. कार सवार तिरुलडीह के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. जबकि यात्री बस सरायकेला से रांची की ओर जा रही थी। फिलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरायकेला से रांची की ओर दिव्य ज्योति बस जा रही थी. वही चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर घाट दुलमी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में कुल 3 लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से राहत कार्य चलाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि सरायकेला जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की बातें सामने आती है. जिसमें कई लोगों की मौत जबकि कई घायल होते हैं. बीते एक पखवाड़े की बात करें तो जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोगों ने अपनी जान गवाई है जबकि दर्जनों घायल हुए.