रांची(RANCHI ) झामुमो,कांग्रेस,राजद एवं अन्य राजनीतिक दलों द्वारा 27 सितम्बर को भारत बंद का आह्वाहन किया गया था.मगर यह पूरी तरह से सुपर फ्लॉप साबित हुआ है .यह कहना है राज्यसभा सांसद दीपक का.देश की जनता ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जता दिया है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जनता पूरी तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के साथ है.27 सितम्बर को पूरे देश में भारत बंद बुलाया गया था,मगर हरियाणा,पंजाब और दिल्ली को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में इसका प्रभाव नहीं रहा.राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा किसान,नौजवान, दुकानदार एवं समाज के अन्य वर्गों ने किसी भी तरह बंद में भागीदारी नहीं लिया.
देश के 12.5 करोड़ सीमांत किसान मोदी जी के साथ खड़ी है
उन्होंने कहा है,कि किसानों के कंधे पर कांग्रेस,झामुमो,राजद एवं अन्य दलों द्वारा राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है.लेकिन देश के 12.5 करोड़ सीमांत किसान मोदी जी के साथ खड़ी है.उन्होंने कहा कि देश के किसानों को समझ आ गया है कि मोदी सरकार का कानून किसानों के हित में है.यह कानून पूरी तरह बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म कर देगा.जनता,किसान, नौजवान, दुकानदार एवं अन्य वर्गों ने भारत बंद को पूरी तरह बेअसर कर दिया.राजयसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य की जनता,किसान,नौजवान,दुकानदार एवं समाज के सभी वर्गों के प्रति इस बंद को असफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments