बोकारो ( BOKARO) के चंदनक्यारी ब्लाॉक में सियालजेरी स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में भीषण हादसा घटने की खबर सामने आई है. बता दें कि हादसे में तीन ठेका मजदूरों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. मृतकों का नाम शाहनवाज आलम,मोहम्मद ओसामा और मोहम्मद सुल्तान है.
बात करने से कतरा रहें इलेक्ट्रोस्टील के प्रबंधक
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रोस्टील के बंद ब्लास्ट फर्नेस-02 को फिर से चालू करने के लिए मजदूर काम कर रहे थे . जिस दौरान लिफ्ट टूटने के कारण यह हादसा हुआ. जिसमें मौके पर तीनों की मौत हो गई. बता दें कि सभी मृतक का शव बोकारो जेनरल अस्पताल के मर्चरी में रखा गया. वहीं जब इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो गाड़ी चालू कर भागते नजर आए.
रिपोर्ट:चुमन कुमार,बोकारो
Recent Comments