सरायकेला(SARAIKELA) जिला की आदित्यपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सालडीह बस्ती में हुए बुंडुस सुंडी हत्याकांड के चार में से तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त भुजाली और काले रंग का तलवार जब्त कर लिया है. साथ ही सभी नामजद आपोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.
गठित टीम द्वारा छापेमारी कर की गई गिरफ्तारी
इस बारे में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने बताया कि आपसी रंजिश में चार लोगों द्वारा तलवार और भूजाली के हमले से एक व्यक्ति की हत्या और दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला आने के बाद एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. इस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले के मुख्य अभियुक्तों में से युधिष्ठिर दत्ता, राजा दत्ता और जयराम दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ये सभी दिलीप डे के पुत्र है. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त काले रंग का तलवार और भुजा लिखो जब्त कर लिया गया. वहीं चौथे नामजद अभियुक्त की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों को पुलिस ने बंगाल के आस-पास से गिरफ्तार किया है, जबकि मामले का चौथा अभियुक्त जयराम का पुत्र है. जो अभी भी फरार है.
आपसी रंजिश में तलवार से हमला कर की गई थी हत्या
बता दें कि बीती रात आपसी रंजिश के कारण हुए विवाद को लेकर चारों नामजद आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से बुंडुस सुंडी, बबलू सुंडी और दोनों के ममेरे भाई मोटू मेलगांडी पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें बुंडुस सुंडी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में बबलू सुंडी और मोटू मेलगंडी गम्भीर रूप से घायल हुए थे. जिनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है. इस घटना को लेकर आक्रोशित सालडीह बस्ती के लोगों ने आदित्यपुर थाना आकर पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments