धनबाद(DHANBAD) जिला के बैंक मोड़ स्थित फ्लाईओवर की मरम्मति को लेकर 30 सितम्बर की रात 12 बजे से 4 अक्टूबर 2021 की सुबह 7 बजे तक फ्लाईओवर पर हर प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के परिचालन और आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट को चिह्नित किया है. रूट चार्ट के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 प्रमुख स्थल पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद रहेंगे.

दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश

रे टॉकीज, सुभाष चौक और श्रमिक चौक पर 24 घंटे दंडाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद रहेंगे. रणधीर वर्मा चौक, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक और बिरसा चौक पर सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक दंडाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद रहेंगे.

फ्लाइओवर की मरम्मति के दौरान इस प्रकार रहेगा वैकल्पिक रूट

सिंदरी तथा झरिया की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला आने वाले वाहनों के लिए धनसार चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तलाब रेलवे कॉलोनी से डीआरएम चौक होते हुए पहुंचा जा सकेगा. रेलवे स्टेशन, सदर कोर्ट, पूजा टॉकीज से सिंदरी, झरिया, केंदुआडीह एवं पुटकी की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक, चिरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर एवं धनसार चौक/ जेपी चौक (बैंक मोड़) होते हुए गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. वहीं पुटकी, कतरास, केंदुआडीह की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन (उत्तर), सदर कोर्ट आने वाले वाहनों का मार्ग मटकुरिया चेकपोस्ट से नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, बरमसिया या पम्पु तालाब, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम चौक होते हुए गंतव्य स्थान की ओर रहेगा. साथ ही बैंक मोड़ (जेपी चौक) से बिरसा चौक, डीएवी स्कूल धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) और झरिया से रेलवे स्टेशन (दक्षिण) का मार्ग घनसार चौक से बैंक मोड़ या हावड़ा मोटर, टेंपल रोड, धनबाद रेलवे स्टेशन (दक्षिण) रहेगा.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ,धनबाद