रांची (RANCHI )मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड मंत्रालय में गुरुवार को 17 विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. विभागों की समीक्षा  बैठक में जिला के उपायुक्त को भी बुलाया गया है.सभी उपायुक्त को सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा है कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को यूरिया व अन्य खाद की उपलब्धता  को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है.मुख्यमंत्री ने  धनबाद उपायुक्त  को बंद हो चुके माइंस में एकत्र पानी को सिंचाई के लिए उपयोग करने का निर्देश दिया है. किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने की धीमी गति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है.हर किसान के हाथ में किसान क्रेडिट कार्ड की बात कही है.

सभी उपायुक्त केसीसी निर्गत कार्य को गंभीरता से लें

सभी जिला उपायुक्त को  केसीसी निर्गत करने के कार्य को गंभीरता से लेने और  बैंक के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी है.जिस जिला में केसीसी की स्थिति ठीक नहीं, वहां बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है. नये किसानों को भी योजना से जोड़ें. सभी उपायुक्त हर सप्ताह बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर अड़चनों को दूर कर किसानों को केसीसी का लाभ दें.31 मार्च 2022 तक सभी किसानों का केसीसी से आच्छादन सुनिश्चित करें.


पशुधन योजना में  चतरा का कार्य बेहतर 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में पशुधन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है.सभी उपायुक्त को  पशुधन विकास योजना के संदर्भ में जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ बैठक कर लोगों को योजना का लाभ देने की सलाह दी है. इसके लिए कलस्टर के तौर पर कार्य  करने की भी सलाह दी है. योजना को लेकर चतरा ने बेहतर कार्य किया है.उसका अनुसरण सभी जिला करें और बेहतर परिणाम सामने लाएं.  उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे लेकर ही राज्य सरकार ने खेती के साथ पशुपालन से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर योजना को लांच किया है.नवंबर तक पशुधन योजना से अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हों. 

कोल्ड स्टोरेज की प्रगति धीमी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज निर्माण की गति बेहद धीमी चल रही है.जहां भूमि से संबंधित मामले हैं, वहां जल्द से जल्द भूमि को चिह्नित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें.कोल्ड रूम निर्माण कार्य की गति भी संतोषजनक नहीं, इसके कार्य मे तेजी लाएं. कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड रूम के निर्माण के क्रम में बिजली और पानी की उपलब्धता हेतु संबंधित विभाग में आवेदन देने के लिया कहा गया है.  

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )