दुमका(DUMKA)-आज विश्व रक्तदान दिवस है. इस अवसर पर दुमका के विजयपुर स्थित एसएसबी 35 वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.  मौके पर बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान ने रक्तदान किया. बता दें कि वाहिनी द्वारा 35 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है.

समय-समय पर रक्तदान की अपील

इस मौके पर कमांडेंट एमके पांडे ने रक्आतदान के लाभों के बारे में लोगों को बताया. समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की. कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में रक्तदान के माध्यम से ही किसी की जान बच सकती है.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका