देवघर (DEOGHAR) के मधुपुर पुलिस को अवैध बालू तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना विक्रम यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटॉड़ से बालू तस्कर विक्रम यादव को गिरफ्तार किया है.

नदियों और जंगलों से की जाती है बालू की चोरी

बता दें कि विक्रम यादव गिरोह के सदस्य मधुपुर और इसके आस-पास के नदियों के साथ छोटे-छोटे जंगलो में बालू डंप कर ट्रकों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध बालू बिहार और पूरे झारखंड भेजा जाता था. बता दें कि पिछले दिनों मधुपुर में तीन हाइवा एक ट्रक, एक बालू लोडर और मारगोमुण्डा में पांच ट्रक अवैध बालू जब्त किया गया था, पर सभी आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुए थे.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर