सरायकेला (SARAIKELA ) : देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरायकेला सिविल कोर्ट से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली निकाली गई है. रैली में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, कुटुंब न्यायालय के पी डी जे संपत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव क्रांति कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी व काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. सिविल कोर्ट से निकली यह रैली जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गो से गुजर लोगों को विधिक जागरूकता का संदेश दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने बताया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अक्टूबर को अमृत महोत्सव कार्यक्रम का लांचिंग देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा. इसी उपलक्ष्य में यह प्रभात फेरी निकाली गई है.
14 नवंबर तक जिले में पैन इंडिया मूवमेंट की शुरुआत
अमृत महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने हेतु जिले में भी व्यवस्था की गई है. इस बाबत डीसी तथा एसपी को निर्देश दिया गया है, अमृत महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम को हर थाने तथा हर पंचायत में प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि आज से लेकर 14 नवंबर तक जिले में पैन इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत हर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा.लोगों को कानून के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव क्रांति कुमार ने बताया कि विधिक सेवा का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु लगातार प्रयास चल रहा है. यह एक ऐसी सेवा है जिसका नि:शुल्क हर कोई लाभ उठा सकता है. ऐसे में लोगों को इस सेवा को प्राप्त करने हेतु आगे आना चाहिए तथा कानूनी जानकारी प्राप्त करने का लाभ उठाना चाहिए.
रिपोर्ट : विकास कुमार (सरायकेला )
Recent Comments