धनबाद (DHANBAD ) : कोयलांचल में चक्रवाती तूफान से तबाही के बाद झारिया अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सेकड़ो परिवार की जिंदगी खतरे में पड़ गई है.धरती से निकलती जहरीली गैस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. झारिया के बगल में बसी रजवार बस्ती में रह रहे 500 की आबादी को देखने वाला कोई नहीं है.
विस्थापितों को सुरक्षित स्थान कब तक होगी मुहैया
घरों से रिसाव हो रही जहरीली गैस के बीच ही रहने के लिए लोग विवश हैं. इस बस्ती का जिला प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारी दौरा भी कर चुके हैं. मगर अब तक इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर नहीं बसाया गया है.अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक सभी परिवार को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करता है या फ़िर कई बड़ी घटना होने के इंतजार करेगा.
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार (धनबाद )
Recent Comments