देवघर ( DEOGHAR) - एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 7 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिला के पथरड्डा, पथरौल और मोहनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कैशबैक के अलावा बैंक अधिकारी होने का झांसा दे कर इनके द्वारा ग्राहकों को KYC अपडेट और अन्य तरह के प्रलोभन में फंसा कर उनसे OTP और आधार कार्ड नंबर मंगा लिया जाता था और उनके बैंक खाते से रक़म उड़ा लिए जाते थे. पुलिस की तत्परता से इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. देवघर के साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक सुभाष दास का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. बाकी गिरफ्तार अभियुक्तों का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इनके पास से पुलिस ने 13 मोबाईल फोन,19 सिम,5 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक और 1चेकबुक जब्त किया है. गिरफ्तार साइबर अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य साइबर अपराधियों के गिरोह का सुराग खंगालने की पुलिस कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: रितूराज सिंहा, देवघर
देवघर में सात शातिर साइबर अपराधी धराए, जानिए कैसे खाते से पार करते थे रकम

Recent Comments