रामगढ (RAMGARH ) : देश आजादी का 75वां वर्षगांठ 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर "सब की योजना सबका विकास अभियान" पीपुल्स प्लान कैंपेन का सफल संचालन हेतु अभियान का आयोजन रामगढ़जिला के दोहकातु पंचायत के बिर्होर टोला में में किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मनरेगा की आयुक्त राजेश्वरी बी शरीक हुईं. उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ववलित एवं देश के महान विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय से संचालित की जा रही योजनाओं के प्रगति की स्थिति के बारे प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि एक भी सुयोग्य व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं हो. रामगढ़ जिला के भ्रमन के दौरान मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित मनरेगा, पंचायती राज की योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी ली एवं योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया.प्रखंड विकास पदाधिकारी को संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन हो एवं सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments