रांची (RANCHI ) : बेरोजगार युवा व अनुबंध कर्मी ने संगठित होकर "झारखण्ड यूथ एसोसिएशन" के बैनर तले दो अक्टुबर को सभी 24 जिलों में उपवास व धरना कार्यक्रम में शरीक हुए। राजधानी के मोरहाबादी मैदान के  रांची बापूवाटिका में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में इमाम,गुलाम हुशैन, अजय करमाली, गौरव कुमार,राजेश ओझा, आदि अभ्यर्थी शामिल रहे.

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि  हेमन्त सरकार ने 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है.  90 दिन ही बचा है. इस नियुक्ति वर्ष में एक भी नियुक्ति नहीं हो सकी है. न ही लंबित नियुक्ति ही पूरी की गयी है. वक्ताओं  का आराेप है कि जेपीएससी के अभ्यर्थी से भी सरकार ने विश्वासघात किया है. आयु सीमा में छूट न देना, आरक्षण की बात करके आरक्षण खत्म कर देना आदि से झारखण्ड के सभी युवा नाराज हो गए हैं. कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस दौरान सिर्फ अपने परिवार सरकार अपनी सभी चुनावी वादा को जल्दी  पूरी करे अन्यथा 15 नवम्बर को बाध्य होकर पूरे झारखण्ड में उलगुलान होगा. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )