रामगढ़(RAMGARH)-झारखंड एकता मंच के केंद्रीय संयोजक सह समाजसेवी आजाद सिंह पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की खबर सामने आई है. बता दें कि बीती रात बाइक सवार दो अपराधी ने आजाद सिंह पर गोली चलाई. घटना शहर के बिजुलिया स्थित आंध्र बैंक के सामने घटी है. गोली आज़ाद सिंह के कार के वाइपर के टकराने के कारण मौके पर आजाद सिंह की जान बच गई.
घात लगाए बैठे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार झारखंड एकता मंच के केंद्रीय संयोजक सह समाज सेवी आज़ाद सिंह अपनी स्विफ्ट कार पर सुभाष चौक से पतरातू बस्ती अपने घर जाने के क्रम में बिजुलिया स्थित आंध्र बैंक के पास जैसे ही पहुंचे, वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने आज़ाद सिंह पर गोली चलाई और मौके से भाग निकले, लेकिन गोली आज़ाद सिंह के कार के वाइपर के नीचे लगी जिससे वह बाल बाल बच गए.
जांच में जुटी रामगढ़ पुलिस
घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो, भरत पासवान सदल बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
रिपोर्ट:जयंत कुमार,रामगढ़
Recent Comments